Click here for Apply
Link Activated Soon
9534 दारोगा भर्ती का विज्ञापन, जानें योग्यता, सैलरी, और चयन का तरीका समेत आवेदन हेतु खास-खास बातें
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकेगा।
एसआई के 9534 रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं।
योग्यता
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – साइंस साइड में ग्रेजुएट।
आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ।
उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये
कद-काठी संबंधी योग्यता
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी
सीना
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।
महिलाओं के लिए
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी
वजन
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम
UP Police SI 9534 Vacancy Notification 2021
कैसे होगा चयन
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा।
सामान्य हिन्दी – 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100 अंक
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
फाइनल मेरिट
ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।
आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी – 400 रुपये
एससी, एसटी – 400 रुपये
इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।
9,534 पदों पर होगी दारोगा की सीधी भर्ती
लखनऊ: यूपी पुलिस का हिस्सा बनने की हसरत रखने वाले युवाओं के लिए यह उत्साहित करने वाली खबर है। योगी सरकार में आरक्षी भर्ती के बाद अब युवाओं को उपनिरीक्षक व समकक्ष पदों पर भर्ती का बड़ा मौका मिलने जा रहा है। पुरुष व महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 के लिए एक अप्रैल से आवेदन किए जा सकेंगे।
उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा के अनुसार उप्र पुलिस के इतिहास में उपनिरीक्षक व समकक्ष पदों पर यह सबसे बड़ी भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 30 अप्रैल की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। भर्ती बोर्ड मई के अंतिम सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह के मध्य लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के कुल 9027 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 3616, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 902, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2437, अनुसूचित जाति के 1895 व अनु. जनजाति के 180 पद शामिल हैं।