बिहार के डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए डीएलएड संयुक्त परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए 28 मार्च तारीख तय की है। प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड कोर्स के सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardvividh.com पर 29 दिसंबर तक आवेदन कर किए गए थे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक घंटा 30 मिनट की होगी।
परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न और उनके 450 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में गलत उत्तर पर अंक भी काटे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा।