डीएलएड के ढाई लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को कक्षोन्नति, बीटीसी 2015 व डीएलएड 2017 स्क्रूटनी का रिजल्ट घोषित
प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) में ढाई लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को कक्षोन्नति दी गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी समिति की बैठक में मुहर लगने के बाद परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं, बीटीसी 2015 व डीएलएड 2017 की स्क्रूटनी का भी रिजल्ट घोषित किया गया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 80302 प्रशिक्षु अर्ह थे। उनमें से डायट की ओर से 647 प्रशिक्षुओं को अनर्ह घोषित किया गया, जबकि 280 ऐसे प्रशिक्षु थे जिन्होंने या तो आवेदन नहीं किया या फिर डायट ने उनके आवेदन को स्वीकृत नहीं किया है। तृतीय सेमेस्टर में 79375 को कक्षोन्नति दी गई है। इसी तरह डीएलएड 2019 प्रथम सेमेस्टर में कुल प्रवेश पाने वालों की संख्या 182780 रही है। उनमें से 174357 ने ऑनलाइन आवेदन किया। 5960 प्रशिक्षु अनर्ह और 2659 प्रशिक्षुओं के आवेदन को डायट ने स्वीकार नहीं किया है। प्रथम सेमेस्टर से 174161 प्रशिक्षुओं को कक्षोन्नति दी गई है। दोनों सेमेस्टर में कक्षोन्नति पाने वालों की कुल संख्या 253536 है।
सचिव ने बताया कि बीटीसी 2015 स्क्रूटनी के लिए 134 प्रशिक्षु पंजीकृत थे, उनमें से 129 का परिणाम यथावत है, जबकि पांच का रिजल्ट संशोधित हुआ है। वहीं, डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर की स्क्रूटनी के लिए 6850 प्रशिक्षु पंजीकृत रहे, 6450 का परिणाम यथावत, 400 का संशोधित और 100 उत्तीर्ण हुए हैं। चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 80 पंजीकृत थे, 15 अनुत्तीर्ण और 65 उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीटीसी 2015 व डीएलएड 2017, 2018 व 2019 सेमेस्टर के प्रशिक्षुआंे का परीक्षाफल अलग-अलग वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
BTC result 2022
Deled result first semester 2022