UPTET Court News Today, 16 February 2020
नमस्कार मित्रों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट पर तो दोस्तों कल की सुनवाई के लिए का CAUSE लिस्ट जारी हो चुकी है कल हमारा केस कोर्ट नंबर 23 में 14 नंबर पर सुना जाएगा अधिक अपडेट के लिए आप लोग हमारे साथ बने रहिए, धन्यवाद
UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई 17 फरवरी 2020 को-कोर्ट नंबर 23 में देखें विवरण
आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस नंबर 3594/2020 कोर्ट नंबर 21 मेंं 6 नंबर पर 12 फरवरी 2020 को सुनवाई हाइकोर्ट लखनऊ बेंच में हुई थी। अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी ने 9 प्रश्न अति विवादित सिद्ध करा दिए हैं।जिसका हमारे पास साक्ष्य था।
दोस्तो आपको अवगत करा दूँ जज साहब ने 2 अंक कॉमन देने को कहा हैं । वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है ?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी
2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में
इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर मिलेगा
3. निम्नलिखित में कौन सा पुल्लिंग है?
कढ़ी
चील
संतान
सरसों
4- अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ था?
जम्मू और कश्मीर 1956
केरल 1959
बिहार 1958
मध्य प्रदेश 1957
5- स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है,वह है?
क्लस्टरीडियाम
राइजोबियम
एजोटोबैक्टर
विब्रियो
6- निम्न लिखित मे से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?
मानसून
गर्म मरुस्थल
टुंड्रा प्रदेश
टैगा
7- सुमेल कीजिये।
राष्ट्र भाषा प्रचार समिति 1936 है जबकि प्रश्न में है ही नही
मित्रो मेरी पूरी कोशिश रहेगी
बाकी जो 7 ग़लत प्रश्न जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने 3 किताबो से लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। बहुत ही बड़ा धमाका 17 फरवरी को होने वाला है।
जिसका विवरण जज साहब ने अपने आर्डर में भी दिया है।
आप लोग order देख सकते हैं।
बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा । ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।
अगली सुनवाई 17 फरवरी निर्धारित है।आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल है जिसका केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी के नाम से है उसकी सुनवाई 17 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ।