69000 Shikshak Bharti LIVE Court Update 26 February, 2020

27 February, 2020 LIVE Court Update

केस की सुनवाई शुरू

3:05 PM नंदन जी ने शुरू किया

3:05 PM केस 156/2019 शुरू । आनंद नन्दन सर को भी रिपीट करने से साफ साफ मना किया गया पंकज सर द्वारा ।

3:05 PM बिना रिकॉर्ड को देखे हुए आप फाल्स स्टेटमेंट न दें प्लीज आप याचिकाकर्ता का नाम बताएं अपने :-पंकज सर

3:07 PM आनंद नन्दन सर का स्टेटमेंट लेने से साफ इंकार न्यायालय का ।

3:07 PM रिपीट को मना किया जज ने, नन्दन बोले मैं रिपीट नही करूँगा

3:08 PM पंकज सर का कहना है कि प्रॉपर प्रार्थनापत्र दीजिये उसके बाद देखते हैं आपका लोकस है या नहीं बहस का।

3:08 PM अमित भदौरिया सर के कहने पर न्यायालय समय दे रही थोड़ा नन्दन सर को पर साथ मे पंकज सर कह रहे हैं ये बातें UN मिश्रा सर रख चुके हैं ।

3:10 PM आप अपना लिखित दें हमें सही लगा तो हम विचार करेंगे :- पंकज सर ।नन्दन सर को बैठा दिया गया ।

3:14 PM शिक्षामित्रों की ओर से हिमांशु राघव जी अभी रख रहे हैं पक्ष ।

3:15 PM ATRE के सिलेक्शन प्रोसेस का यह अभिन्न अंग है और भर्ती में पदों की संख्या फिक्स थी पहले से । इसलिए कटऑफ भी पहले जारी करना सही रहता :-राघव सर

3:17 PM सेलेक्शन प्रोसेस पर बहस जारी

3:18 PM सकारत्मक बहस राघव साहब की।कोर्ट लिखती हुयी तथा सहमति जताती हुयी

3:19 PM मिनिमम और मैक्सिमम को डिफाइन कर रहे है

3:19 PM परिहार जी नही है कोर्ट में इसलिए 27 डेट
3:20 PM कल केस रहेगा जारी समय वही 2:15 बजे से ।
3:20 PM कालिया सर की ओर से दबाव दिया गया कि कल SM की ओर से दोनों लोग खत्म करें अपनी बहस
 
आज की सुनवाई समाप्त
 
हिमांशु सर की बहस पूर्ण
 
सीतापुर टीम के वकील परिहार और lp मिश्रा के गैर हाजिर होने के कारण आज सुनवाई ज्यादा देर तक नहीं हुई।
 
अगली सुनवाई- 27 फरवरी, 2020

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply