27 February, 2020 LIVE Court Update
केस की सुनवाई शुरू
3:05 PM नंदन जी ने शुरू किया
3:05 PM केस 156/2019 शुरू । आनंद नन्दन सर को भी रिपीट करने से साफ साफ मना किया गया पंकज सर द्वारा ।
3:05 PM बिना रिकॉर्ड को देखे हुए आप फाल्स स्टेटमेंट न दें प्लीज आप याचिकाकर्ता का नाम बताएं अपने :-पंकज सर
3:07 PM आनंद नन्दन सर का स्टेटमेंट लेने से साफ इंकार न्यायालय का ।
3:07 PM रिपीट को मना किया जज ने, नन्दन बोले मैं रिपीट नही करूँगा
3:08 PM पंकज सर का कहना है कि प्रॉपर प्रार्थनापत्र दीजिये उसके बाद देखते हैं आपका लोकस है या नहीं बहस का।
3:08 PM अमित भदौरिया सर के कहने पर न्यायालय समय दे रही थोड़ा नन्दन सर को पर साथ मे पंकज सर कह रहे हैं ये बातें UN मिश्रा सर रख चुके हैं ।
3:10 PM आप अपना लिखित दें हमें सही लगा तो हम विचार करेंगे :- पंकज सर ।नन्दन सर को बैठा दिया गया ।
3:14 PM शिक्षामित्रों की ओर से हिमांशु राघव जी अभी रख रहे हैं पक्ष ।
3:15 PM ATRE के सिलेक्शन प्रोसेस का यह अभिन्न अंग है और भर्ती में पदों की संख्या फिक्स थी पहले से । इसलिए कटऑफ भी पहले जारी करना सही रहता :-राघव सर
3:18 PM सकारत्मक बहस राघव साहब की।कोर्ट लिखती हुयी तथा सहमति जताती हुयी
3:19 PM मिनिमम और मैक्सिमम को डिफाइन कर रहे है