UPTET CASE NEWS 18 SEPTEMBER 2022 COURT UPDATE

UPTET NEWS

UP TET NEWS : डीएलएड अभ्यर्थियों को पांच महीने बाद मिलेगा टीईटी का अंकपत्र

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती से बीएड डिग्रीधारियों को बाहर करने के विवाद के बीच यूपीटीईटी 2021 का परिणाम घोषित होने के पांच महीने बाद परीक्षा में सफल डीएलएड अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने की तैयारी है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में प्रमाणपत्र छपकर आ चुके हैं। सितंबर अंत तक डायट को वितरण के लिए भेजे जाएंगे। सूत्रों के अनुसार डायट प्राचार्यों को यह निर्देश दिया जा रहा है कि जब तक हाईकोर्ट का फैसला न आ जाए तब तक बीएड अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र न दिया जाए। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को आधार बनाते हुए बीएड वालों को प्राथमिक स्तर की टीईटी का प्रमाणपत्र जारी नहीं करने के लिए प्रतीक मिश्र समेत चार अन्य डीएलएड प्रशिक्षुओं ने हाईकोर्ट में याचिका की है, जो विचाराधीन है। एनसीटीई और राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जवाब लगाया जा चुका है। शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी का प्रमाणपत्र अनिवार्य है। इसलिए डीएलएड प्रशिक्षु नहीं चाहते की प्रमाणपत्र बीएड अभ्यर्थियों को वितरित किया जाए। एनसीटीई ने 28 जून 2018 को अधिसूचना जारी कर बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में मान्य कर लिया था।

6.60 लाख पास

प्रयागराज। आठ अप्रैल को घोषित टीईटी के परिणाम में 6.60 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए और उनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास थे। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) पास हुए थे।

Uptet 2021:- टीईटी में नकल का ठेका लेने वाले को एसटीएफ ने पकड़ा

प्रयागराज, एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) में हुई धांधली में शामिल फरार आरोपित 25 हजार के इनामी सोनू कुमार यादव उर्फ स्वामीकान्त यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

जौनपुर के चंदवक के रहने वाले रामजी यादव के बेटे सोनू को काफी दिनों से एसटीएफ तलाश रही थी। उसकी तलाश में लखनऊ एसटीएफ की एक टीम प्रयागराज में छापामारी कर रही थी। धूमनगंज स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास से उसे दबोचा गया।

शिक्षक भर्ती शुरू करने को ज्ञापन

प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) एवं प्रवक्ता का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को मिलने के बावजूद भर्ती शुरू नहीं होने पर प्रतियोगी छात्रों में निराशा का माहौल है।

छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को आयोग के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। अफसरों ने बताया कि शासन से अर्हता संबंधित पत्र आयोग को मिल चुका है। अक्तूबर में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। प्रतिनिधिमंडल ने ईडब्ल्यूएस के छात्रों को अन्य आरक्षित वर्ग की तरह आयु में पांच वर्ष की छूट देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शीतला प्रसाद ओझा, आशुतोष मिश्रा आदि शामिल रहे।

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply