69000 Shikshak Bharti LIVE Court Update 18 February, 2020

69000 शिक्षक भर्ती का आर्डर 6 मई 2020 को जारी होगा

69000 order

69000 शिक्षक भर्ती पर बोले सीएम योगी- कहा हमारी सारी प्रक्रिया पूरी, मामला तारीख पर तारीख का है।

उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती पर पूछे गए सवाल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारी सारी प्रक्रिया पूरी हो गई हैं, अब यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बना हुआ। यह केस कोर्ट में लंबित है और मामला तारीख पर तारीख का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहले 69000 भर्ती निकाली गई थी उसमें 105000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 41,000 उम्मीदवार पास हुए और सभी की नियुक्ति हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद फिर 69000 शिक्षक पदों पर भर्ती निकाली गई, उस समय सुप्रीम कोर्ट का शिक्षा मित्रों पर फैसला आ गया। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि शिक्षामित्रों को अनुभव के आधार पर वैटेज दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी तरफ से सारी प्रक्रिया पूरी है। अब यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बना हुआ। सु्प्रीम कोर्ट मेरिट और योग्यता को आधार बनाना चाहते हैं जिससे स्कूलों में अच्छे शिक्षक आ जाए। यह केस कोर्ट में लंबित है और मामला तारीख पर तारीख का है।
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शिक्षामित्रों को शिक्षक भर्ती की औपचारिक परीक्षा में बैठना होगा और उन्हें लगातार दो प्रयासों में यह परीक्षा पास करनी होगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा में शिक्षामित्रों को अध्यापन अनुभव का वेटेज तथा उम्र सीमा में रियायत दी जा सकती है।
आपको बता कि हाईकोर्ट की लखनऊ खण्ड पीठ में प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियो की विशेष अपीलों पर सुनवाई हो रही है। इनमें एकल न्यायाधीश के उस फैसले व आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिये 45%और आरक्षित वर्ग के लिये 40% रखे जाने के निर्देश सरकार को दिए गए थे।

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट शिक्षामित्र टीम बहराइच की कलम से

69000 शिक्षक भर्ती मे सम्मिलित सभी शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम।

साथियो

आज कोर्ट रुम मे जो कुछ घटित हुआ उससे हम आप सभी को अवगत करा रहा हूं आज कोर्ट मे अपना केस 12.41 पर अपना केस टेक अप हुआ उपेन्द्र मिश्रा जी हम सबके पक्ष को रखते हुये डायस पर आये और उन्होने सर्वप्रथम 7 तारीख के अवैध पत्र पर अपनी बात रखना प्रारम्भ किया कोर्ट ने सुनना चाहा तब तक उपेन्द्र जी 22 वां अमेंडमेंट व दोनो परिक्षाओ का अन्तर समझाने लगे जिस पर कोर्ट ने 3 बार कमेंट किया कि मिस्टर मिश्रा आप प्वाइण्ट से बाहर न जाय और रिपिट बहस न करे।लेकिन मिश्रा जी ने अपनी आवाज और तेज कर दी जिसपर कोर्ट फाइल बेंच सेक्रेटरी की तरफ फेंकते हुये तथा दोनो जस्टिस झल्लाकर उठकर चले गये यह कहते हुये कि करो बहस।

हम सभी लोग भयावह स्थित को देखकर डा एल पी मिश्रा साहब के पास गये और उनको बताया जिसपर उन्होने कहा कि इतनी बहस करने की आवश्यकता ही नही है जितना उपेन्द्र साहब बोल रहे तथा कहा कि सभी लोग परेशान न हो हम निपटने के लिए तैयार है।आज की कोर्ट मे घटित घटना से डा साहब भी नाराज दिखे।

मित्रो

टीम बहराइच रिजवान से इसके पहले जब इरशाद साहब के बेंच मे बहस चल रही थी तब उनसे अनुनय विनय किया था लेकिन वे नही माने अन्यथा उसी 5 दिनो मे आपका आर्डर रिजर्व होता।

इधर बहस शुरु होने पर हम सभी लोग फिर मिले कि उपेन्द्र मिश्रा की जल्द आर्गु पूरा कराइये लेकिन नही माने।

आज यदि इनको पूरे दिन बोलवाने का प्लान था तो एच एन सिंह साहब को इलाहाबाद से क्यो बुलाया और यह बात वहीं सिद्व हो जाती जहां भदौरिया जी द्वारा कोर्ट मे ही एच एन सिंह साहब से पूछा कि आपको किसने बुलाया आज शाम तक तो हम लोग ही कम्पलीड करते ।उनके पूछने का मतलब या रिजवान ने एच एन सिंह के आने को अपने वकील से नही बताया जब कि ये तैयारी पूरी पूरी रात कराते है।

सभी घटना होने के बाद एक षणयंत्र रचा गया कि जज साहब के पास एक पर्ची आयी थी जो पूर्णतया फर्जी है।

टीम बहराइच सभी साथियो से अपील करती है कि उनसे कहकर उपेन्द्र साहब को रिटिन सबमिशन दाखिल कराये तथा उन्ही के अधिवक्ता जो है उनको अगले अधिवक्ता के रुप मे उतारे ।

धन्यवाद

आपका

राम शरण मौर्य

बलराम बाजपेयी

प्रभू नरायन सिंह शाहजहांपुर

श्याम सिंह सिद्वार्थनगर

राकेश सक्सेना महोबा

संजय मिश्रा

नफीस अहमद

व टीम बहराइच के प्रदेश के सभी सहयोगी साथीगण।


69000 Shikshak Bharti LIVE Court Update 18 February, 2020

केस की सुनवाई हुई शुरू

12:44 PM मिश्रा जी अपनी शेष बहस पूरी रहे है ।

12:46 PM माननीय पंकज सर ने कहा आज complete kro मिश्रा जी,पंकज सर कुछ नया सुनाने को बोल रहे हैं।

12:47 PM फिर  वही पेपर पैटर्न पर बात कर रहे मिश्रा..

12:47 PM Ncte act par चर्चा करते मिश्रा जी

12:49 PM बीएड के 28 जून 2018के लेटर और rte एक्ट 23-1 के आधार पर बीएड की योग्यता की बात रखते हुए ,, atre में

12:50 PM एन सी टी ई इज फिक्स टू पावर मिननमम क्वालिफेकशन बट सेंटर गवर्नमेंट रिलेक्ससन टू क्वालिफेकशन

12:51 PM 22अमेडमेट पर चर्चा, एनसीटीई ने मिनिमम क़वालीफिकेशन में ऐड तो किया लेकिन स्टेट ने नही

12:51 PM डिफरेंस बिटवीन ट्रेनी टीचर एंड असिस्टेंट टीचर

12:53 PM कोर्ट नाराज है, आप यह सब बोल चुके हो, पंकज सर रोक रहे है।

12:54 PM 69000 शिक्षकभर्ती टीम – सौरभ राजपूत:

12:54 PM ये सब क्या नाटक कर रहे हो मिश्रा जी बार बार वही आरग्यूमेंट कर रहे हो (पंकज सर)

12:54 PM 5 बार इसी बात को कह चुके हो (पवार सर)

1:00 PM पुनः ट्रेनी टीचर का राग मिश्रा जी द्वारा छेड़ा जा रहा, जज रोकते हुए,It is too much,

Don’t repeat your argument, it is 4th time,

1:00 PM बिना कुछ बोले जज साहब उठकर चले गए

1:00 PM कोर्ट उठ गई

1:14 PM अभी लन्च बाद केस सुना जाएगा या नही, अभी कुछ नही पता। पंकज सर गुस्सा होकर बीच मे चले गए।

1:16 PM माथुर सर कालिया सर दोनों कोर्ट आ गए हैं धैर्य रखें जल्द जानकारी दी जाएगी।

1:17 PM मिश्रा जी और जज साहब में हाट टाक हुआ है जिसपर जज साहब ने कहा कि आप बार बार वही रिपिटेड आर्गुमेंट कर रहे हैं जिसपर मिश्रा जी ने कहा नो सर these arguments r totally different from other part,इसी बात पर जज साहब झल्ला कर निकल गयें कोर्ट रूम से।

1:18 PM कोर्ट छोड़ के बीच मे ही उठ गए पंकज सर…बार बार की हिदायत के बाद भी रिपीट आर्गुमेंट मिश्रा जी द्वारा…*

1:19 PM अब कोर्ट लन्च बाद बैठेगी, सम्भवतः नए वकील अपना पक्ष रखेंगे।

1:20 PM तब तक के लिए इंतजार करें।

1:41 PM अफवाहों से सावधान…टीम रिजवान अंसारी का स्पष्टीकरण*

सीनियर एडवोकेट उपेंद्र मिश्रा ने अपना पक्ष 12:30 बजे से रखना स्टार्ट किया। आज उन्होंने NCTE एक्ट, 22 वाँ संसोधन और टाइम टू टाइम फिक्सेशन ऑफ पासिंग मॉर्क पर पॉइंट रखे। चूंकि लंच समय हो गया था इसलिए कोर्ट उठ गई है। आफ्टर लंच कंटिन्यू होगा। आज यू एन मिश्रा अपनी बहस समाप्त कर देंगे। इसके बाद एच एन सिंह साहब बहस प्रारम्भ करेंगे।

1:42 PM तब तक के लिए इंतजार करें।

2:40 PM अभी तक लंच के बाद सुनवाई शुरू नहीं हुई है

सुनवाई समाप्त

मिली एक और तारीख

अगली सुनवाई-  25 फरवरी, 2020 

दिन-मंगलवार, समय 02:15 PM

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply