Breaking Development from Supreme Court –
आज राजस्थान वाले मैटर मे सुनवाई थी जहाँ पर राजस्थान उच्च न्यायालय के जजमेंट को BEd वालों ने चुनौती दी थी जिसमे BEd को बाहर कर दिया गया था । उस जजमेंट को stay न करते हुए भर्ती करने को कहा गया था और सभी नियुक्तियाँ अंतिम निर्णय के अधीन होंगी ऐसा भी कोर्ट ने कहा था ।
उक्त मैटर मे आज तारीख लगी थी तो अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि बंगाल मे BEd की भर्ती हो रही है उसको फिलहाल स्टे कर दिया जाए लेकिन अधिवक्ता अमित पवन ने कहा कि वहाँ appointments होने दी जाएँ जब यहाँ ही आपने फाइनल रोकी हुई है BEd और यह भी अंतरिम व्यवस्था है ।
कोर्ट ने समूचे देश मे 2018 के notifications जिसमे BEd को entry दी थी प्राथमिक भर्ती मे उनको अपने इस आदेश के अंतरिम कर दिया है और कहा है कि जितनी भी भर्ती इस notofication के पश्चात हुई हैँ वे राजस्थान वाले निर्णय के अधीन रहेंगी ।
अधिवक्ता ऐश्वर्य भाटी के यहाँ किसी मृत्यु हो जाने के कारण मैटर को adjourn कर दिया गया था ।
अगली तारीख Nov 16 ,2022