CTET Exam Date 2020 declared

CTET July 2020: CBSE सीटीईटी जुलाई परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें अहम तारीखें CTET July 2020 Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होगा। सीबीएसई सीटीईटी 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन 24 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। टीचर बनना चाह रहे उम्मीदवार CTET July 2020 के लिए 24 जनवरी 2020 से आवेदन कर सकेंगे। 24 फरवरी, 2020 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा। वहीं शुल्क का भुगतान 27 फरवरी 2020 दोपहर 3.30 बजे तक तक किया जा सकेगा। सीटीईटी 2020 का डिटेल्ड नोटिफिकेशन 24 जनवरी को सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देखा जा सकेगा। सिलेबस, योग्यता, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां इस नोटिफिकेशन के जरिए बताई जाएंगी। CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

यहां से करें आवेदन

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply