बिहार डीएलएड परीक्षा 2020 कोरोना वायरस के चलते स्थगित
बिहार बोर्ड द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को कोरोना वायरस के बचाव के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 28 मार्च को आयोजित होने वाली थी। इस परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे बचाव के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा 28 मार्च को आयोजित होने वाली थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ होगी, इसलिए सेहत और बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है। परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द होगी।
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र 13 मार्च को बोर्ड वेबसाइट www.biharboardvividh.com पर अपलोड कर दिए गए थे। आपको बता दें कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जाने वाली थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। इनमें से 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब आठ लाख लोगों इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत में अब तक कोविड-19 से संक्रमित तीन मौतों की पुष्टि हुई है।
बिहार में नोवेल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ी है। अब तक 354 संदिग्धों की पहचान की गयी है। मंगलवार को इनकी संख्या 311 थी, जबकि तीन दिनों पूर्व तक इनकी संख्या 274 थी। वहीं, अब तक कुल 113 संदिग्ध को आइसोलेशन से मुक्त किया गया है।