69000 Shikshak Bharti LIVE Court Update 28 February, 2020

69000 Shikshak bhartee Live Court Update

केस की सुनवाई शुरू  

2:30 PM  LP Mishra ने शुरू की बहस।

2:30 PM  LP मिश्रा ने जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए।

2:31 PM  कालिया सर डॉ साहब की बहस को ध्यानपूर्वक सुन रहे है!

2:33 PM  LP JI जारी हैं, रिक्रूटमेंट प्रोसेस इसी के बाद शुरू होना है इसलिए यह भी पार्ट ऑफ सिलेक्शन प्रोसेस है ।

2:33 PM मिश्रा जी 33 पैरा  Repeat कर रहे जज साहब टोके की ये सब कल आप बोले है।

2:33 PM रिक्रूटमेंट और सिलेक्शन में फर्क होता है (मिश्रा जी )

2:34 PM 69000 शिक्षकभर्ती टीम – सौरभ राजपूत:

2:34 PM दोनों भर्तियां क्रमागत हैं LP मिश्रा

2:35 PM अपेक्स कोर्ट ने क्वालीफिकेशन तय कर दिया है।

2:36 PM रूल 14 के दोनों भागों को हम कंसीडर करेंगे :- पंकज सर

2:37 PM परिहार सर भी कोर्ट रूम में मौजूद।

 

2:38 PM रूल 14 के दोनों भागों को हम कंसीडर करेंगे :- पंकज सर, इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का जिक्र है ।

2:39 PM करुणेश सर पूछ रहे क्या 68500 में लिखित परीक्षा का नम्बर नही जुड़ा था।
 

2:41 PM पवार सर भी अपनी वीटो पावर दिखाते हुए -मिश्रा जी से क्रॉस क्वेश्चन कर रहे है।

जोरदार बहस चलती हुई

 

2:42 PM पार्ट ऑफ सेलेक्शन स्टार्ट हो चुका है।

2:45 PM 148 पेज के ऑर्डर को ही आधार बनाकर बहस कर रहे हैं LP जी लगातार जिस से कोई भी कड़ा रिमार्क सीधा जज पर प्रश्नचिन्ह लगे ।

2:46 PM जल्द ही परिहार सर डायस पर होंगे मौजूद
 

2:47 PM 1/12/2018 नोटिफिकेशन स्टार्ट

2:48 PM इसी नोटिफिकेशन में 22वें संशोधन का जिक्र है माय लार्ड

 

2:49 PM कुरुणेश सर कह रहे कि जो कटऑफ है वो सबके लिए है आप कैसे कह सकते है कि शिक्षा मित्र उसपे नही पास है।

2:50 PM सभी कैंडिडेट के लिए कट ऑफ है न कि केवल आपके कैंडिडेट के लिए – पवार सर
2:51 PM NCTE के आधार पर लगातार पंवार सर हर तर्क को खारिज कर रहे हैं पर मिश्रा जी 1986 के नियम के आधार पर ट्रेंड और अनट्रेंड पर टिप्पणी कर रहे हैं ।
2:52 PM बीएड ncte की नोटिफिकेशन के अकॉर्डिंग है  कैसे कह सकते है कि नही एलिजिबल है -पवार सर
2:55 PM BTC के वकीलों द्वारा सभी बिंदु नोट किये जा रहे, जिसका जवाब रिजॉइंडर में दिया जाएगा।
 
2:56 PM 20 मिनट से लगातार एलपी सर की बहस जारी*
 
2:56 PM 2nd एटीआरई में एनसीटीई ने अलाऊ किया लेकिन रूल मेक ही नही किया स्टेट ने- मिश्रा
 
2:57 PM जब पास ही नहीं होगा मेरा शिक्षा मित्र तो वेटेज कहाँ से मिलेगा मिश्रा जी
 
2:58 PM बीएड एक ट्रेनी टीचर है जिसे सहायक अध्यापक के पद पर नही रख सकते ट्रेंड बिटीसी को नजरअंदाज नही किया जा सकता
 
2:59 PM आपकी hypothesis का आधार क्या है ?? हो सकता है आपके सारे याचिकाकर्ता पास हो जाये फिर मानक अंक क्यों बदले जाएं :- पंवार सर
2:59 PM बिना पास हुए शिक्षामित्रों को वेटेज नही मिलेगा। शिक्षामित्रों के लिए आखिरी मौका- मिश्रा
 
3:00 PM करुणेश सर बोल रहे कि क्या कारण है कि आप जान रहे कि शिक्षा मित्र कम नम्बर पाए होंगे।
 
3:01 PM मिश्रा जी ने बोल दिया कि शिक्षामित्र काबिल नहीं है।
 नहीं ला सकते है 60/65
जोरदार बहस चलती हुई

 

3:04 PM मिश्रा जी ये आर्ग्यू तो आप कल कर चुके हो

3:05 PM भावनात्मक पक्ष पर बहस करते हुए:-Lp mishra

3:05 PM बीएड एक ट्रेनी टीचर है जिसे सहायक अध्यापक के पद पर नही रख सकते- मिश्रा

3:05 PM Judge sahab again  ” Mishra ji repeat nhi “

3:05 PM 1.37 पर सिंगल भर्ती भी हो सकती थी, तब सभी शर्तें एक ही रहतीं।

3:09 PM बीएड एक ट्रेनी टीचर है जिसे सहायक अध्यापक के पद पर नही रख सकते- मिश्रा
 
3:10 PM 1.37 लाख पर अपेक्स कोर्ट का आर्डर जिसमे सरकार ने पहली परीक्षा मे 68500 की भर्ती परीक्षा मे यदि 137000 हजार लोग उत्तीर्ण हो जाते तो सरकार भर्ती करती मात्र 68500 मे यदि शिक्षामित्र 2000 और उत्तीर्ण होते हुये भर्ती से वंचित हो जाते अपेक्स कोर्ट के आर्डर पर आप दुसरी भर्ती मे मौका मिलता तब उनका पासिंग मार्क क्या रहेगा ।
 
3:11 PM लेकिन Apex कोर्ट ने २ पार्ट में देने को कह- डॉक्टर साहब
 
3:11 PM एपन्डिक्स 1 जिसमे बीटीसी और शिक्षामित्रों की ही पात्रता है उसका कैलकुलेशन कोर्ट को समझाते हुए:- कुलभूषण जजमेंट
 
3:11 PM एक बार मे फिर 22वें संशोधन पर आपका ध्यानकर्षित करूँगा- मिश्रा जी
 
3:14 PM टेट में NCTE भी मिनिमम का अर्थ 90 अंक मानता है और हमेशा वह फिक्स रहता है बदलता नहीं यहां भी मिनिमम CAN not be anything, :- LP जी
 
3:16 PM Minimum can’t be 60 Minimum can’t be 65. Minimum means minimum
LP Mishara sir
 
3:18 PM शिक्षामित्रों ने NCTE के स्टैंडर्ड को एक बार पास किया हुआ है टेट के रूप में तो वह पात्र नहीं,योग्य नहीं यह कहना गलत है :-LP जी
 
3:18 PM किसी भी निष्कर्ष पर जाने से पहले ध्यान रखा जाए कि सिंगल जज ने हर बिंदु को कंसीडर करने के बाद ही 40 45% का फैसला दिया था :-LP जी
 
3:28 PM जज साहब ने स्पष्ट किया है हर अधिवक्ता के बिंदु को क्रमवार , हर दिनांक पर और पैरा के अनुरूप नोट किया गया है और आदेश में कोई बिंदु छूटेगा नहीं ।:- पंकज सर
 
3:44 PM LP कह रहे हैं-
पेपर के बाद लगा सकते हैं लेकिन इत्ता ज्यादा?
 
3:46 PM अतिरिक्त समय देते हुए जल्द साबमिशन करने की हिदायत— कोर्ट
 
3:49 PM डॉ एल पी मिश्रा जी की बहस समाप्त।
 
3:50 PM LP MISHRA  जी का लिखित सबमिशन सबमिट हो गया।
 
सुनवाई समाप्त
 
अगली सुनवाई की तारीख – 3 मार्च 2020 दोपहर 2:15 PM

रूल 14 पढ़ लो सब

69000 LATEST NEWS

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply