#DELED Vs #B.Ed COURT CASE 10 JANUARY 2023

10 जनवरी 2023 , बिग ब्रेकिंग न्यूज़

 

आज B.ed vs BSTC की सुनवाई संपन्न हो गई है ।
आज BSTC का पक्ष काफी मजबूत रहा है ।

NCTE माकूल जवाब देने में लगातार असफल रहा ।

जज साहब ने B.ED को उच्च शिक्षा के लिए जरुरी माना और प्राथमिक स्तर पर BSTC को वरीयता देने की बात कही है।

कल सुनवाई फिर होगी ।
BSTC का पक्ष मजबूत दिख रहा है जिससे जीत की खुश्बू तो आ रही है पर अभी पूरे फैसले का इंतजार करना उचित रहेगा ।

10 जनवरी 2023 , बिग ब्रेकिंग न्यूज़


#बीएड vs #बीएसटीसी (समकक्ष) के प्राथमिक विद्यालयों में अभ्यर्थन हेतु वर्चस्व विवाद में कल दिनांक 10/01/23 यानि की नव वर्ष 2023 के आरंभ की पहली तारीख माननीय #सर्वोच्च_न्यायालय में एक बार पुनः सुनवाई के लिए सुनिश्चित है …. न्यायालय भी कशमकश में हैं कि किस प्रकार से इस विषय पर उचित न्याय दिया जाएं, शायद इसीलिए उसने अपना न्याय देने से पूर्व इस विवादित पक्ष रूपी गेंद को #NCTE के पालें में सिरका दी है, अब देखना यह है कि कल कुछ गंभीर होगा या नहीं ….. मेरे अपने विचार अनुसार #NCTE के पालें में न्यायालय द्वारा गेंद फेंके जाने से यह विवादित मामला अब और भी पेचीदा हो गया है, अब #NCTE की स्थिति गले में अटकी हड्डी की तरह से हो चुकी है कि वो आख़िर करें तो करें क्या ….. फिलहाल इस मामले में कोई भी पक्ष विशेषकर #बीएड डिग्रीधारक #NCTE के पालें में आ गिरी गेंद को देखकर यह न सोचें कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने #NCTE के द्वारा #बीएड के समर्थन में सौंपे गए दस्तावेजों को ही अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है और संभवतः 10/01/23 को न्यायालय अपना फैसला सुना देगा …. विलंब अवश्य हो रहा है लेकिन अंतिम आदेश न्यायालय अपने स्वयं के अवलोकनार्थ और विवेकानुसार सर्वहितकारी अंदाज में पारित करेगा …..




सुप्रीम कोर्ट बीएड / बीटीसी विवाद मामला जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैच में हुई सुनवाई, मामले पर आज नहीं हुई कोई बहस💥💯✅ नोट – बीएड. /बीटीसी. विवाद केस की अब अगली सुनवाई 10 जनवरी को पुनः होगी💥💯09जनवरी

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply