UPTET Invalid Result Latest News Today, 29 February 2020
UPTET RESULT 2019 प्रकरण में उजागर हुई गलतियां-
(1):-जिसमें कुछ साथियों द्वारा OMR में सीरीज ने भरने पर भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया और वहीं कुछ साथियों द्वारा सीरीज ने भरने पर इनवैलिड रिजल्ट कर दिया गया ||
(2):-कुछ साथियों का आफिशियल उत्तर कुंजी के द्वारा
मिलाने पर 122,105,92 आ रहा है और PNP द्वारा रिजल्ट में 22,62,72 नम्बर रिजल्ट में दिखाकर प्रशिक्षु साथियों को फेल कर दिया गया ||
(3):-प्रशिक्षु साथियों द्वारा राजिस्ट्रेशन मे जन्मतिथि सही Feel करने पर भी जन्मतिथि आयोग द्वारा गलत कर दिया गया ||
(4):-प्रशिक्षु साथी द्वारा यूपी टेट परीक्षा में सम्मलित होने और परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी परीक्षा नियामक द्वारा रिजल्ट में अपसेन्ट कर दिया गया ||
(5):-यूपी टेट रिजल्ट में Marks की जगह matks लिखकर रिजल्ट घोषित किया गया ||
(6):- यूपी टेट परीक्षा में अयोग्य कक्ष निरीक्षको की ड्यूटी लगाने पर बहुत से प्रशिक्षु साथियों के OMR में त्रुटिया पायी गयी जो हर बार कि अपेक्षा 99% ज्यादा गलतियां इस बार देखा गया
इससे ऐ प्रमाणित होता है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 69000भर्ती प्रकरण में व्यस्त होने के कारण टेट रिजल्ट में लापरवाही किया जिससे हजारों साथी यूपी टेट से बाहर हो रहे हैं ||
जब ऐ सारी गलतियां न्यूजपेपर और सोशल मीडिया में वायरल होने लगा और प्रशिक्षु अपने हक के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव बड़ी संख्या में किया गया तो सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी जी ने 10 दिन में सही होने और संसोधित रिजल्ट घोषित करने का आस्वाशन देकर धरना को समाप्त करवा दिया ||
जब लगातार इनवैलिड प्रकरण पर मैं(रजत सिंह प्रदेश अध्यक्ष) लगातार पांच दिन से मिल कर सचिव जी के आस्वाशन पर मिलकर अपडेट लेने लगा तो अपने आस्वाशन पर बदलने लग गये और शासन को अवगत कराने के लिए बोलने लग गये ||
जब आयोग द्वारा रिजल्ट में कि गयी गलतियां उन्हे अवगत कराया जाने लगा तो उन्होंने अपनी गलतियां देख बात को घूमाने लगे और प्रशिक्षु विरोध और आयोग कि गलतियां छिपाने के लिए उन्होंने न्यूज पेपरो का सहारा लिया और आज के सभी अखबारों में संसोधन न होने कि खबर छपवाकर इनवैलिड साथियों की एकता को तोडना चाहा जिससे उत्तर प्रदेश सरकार तक ऐ बात न पहुंचे ||
इसलिए सभी इनवैलिड साथी तैयार रहें अबकी आह्वाहन आमरण अनशन का होगा जब तक संसोधित रिजल्ट आयोग द्वारा नहीं घोषित होता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा
और परीक्षा नियामक को उसकी गलती का अहसास दिलाकर रहेंगे इसलिए सभी साथी अगले धरने के आह्वाहन के लिए तैयार रहें🙏🙏
अयोग्यता और लापरवाही से भरा परीक्षा नियामक प्राधिकारी
आपका भाई :- रजत सिंह (प्रदेश अध्यक्ष)
डी०एल०एड० संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा उत्तर प्रदेश