नमस्कार दोस्तों यूपीटेट 2019 विवादित प्रश्नों को लेकर 25 फरवरी और 26 फरवरी को हुई सुनवाई में फिर से एक नई तारीख मिल चुकी है तो दोस्तों अब जो सुनवाई 25 फरवरी को हुई थी अब उसकी अगली सुनवाई 4 मार्च 2020 को होगी और जो सुनवाई 26 फरवरी 2020 को हुई थी उसकी अगली सुनवाई 23 मार्च 2020 को होगी तो देखिए जब मामला हाईकोर्ट में पहुंचता है तो वहां पर समय लगता है तो कृपया धैर्य रखें और दोस्तों UPTET 2020 और CTET 2020 में होने वाले बदलाव के लिए तैयार रहें, अभी आपने कुछ पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि यूपीटेट और सीटेट में सिर्फ दो मौके या तीन मौके मिलने की बात हो रही है, अभी दोस्तों इस खबर की किसी भी प्रकार की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दोस्तों आप ने पिछले दिनों में कुछ बयान सुने होंगे जिसके अनुसार शिक्षक भर्ती की परीक्षा को आईएएस IAS लेवल बनाने की बात की जा रही थी तो उसके अनुसार आने वाले समय में बड़े बदलाव के लिए आप सभी छात्रों को तैयार रहना है तो बदलाव किसी भी प्रकार के हो सकते हैं या पेपर में बदलाव करके या पेपर पैटर्न बदल कर या दोस्तों किसी और तरीके से या नेगेटिव मार्किंग पेपर में लाकर, यह सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है, धन्यवाद
UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई 04 मार्च को उसी पर रहेगी सबकी नजर
10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी & others के नाम से है जिसकी सुनवाई 04 मार्च को होगी ।pnp की तरफ से सरकारी वकील ने विगत 25 फरवरी की सुनवाई में अपने बचाव के लिए 2 दिन का समय मांगा था नही तो उसी दिन रिजल्ट मिल जाता देखते है कब तक बचाव करते है ।अब 25 फरवरी पर सबकी उम्मीद टिकी हुई है। हम लोगो के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र जी का जलबा कोर्ट में देखने को मिलेगा 04 मार्च का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आपको बताना चाहूंगा जज साहब 2 अंक कॉमन देने की चर्चा कर चुके है। जिसके दो विकल्प pnp ने सही माने है। वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है ?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी
2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में
इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर शत प्रतिशत मिलेगा। बाकी इन प्रश्नों पर नंबर मिलने की उम्मीद ज्यादा है ।
3-निम्नलिखित में कौन सा पुल्लिंग है?
कढ़ी
चील
संतान
सरसों
4-स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है,वह है?
क्लस्टरीडियाम
राइजोबियम
एजोटोबैक्टर
विब्रियो
बाकी इन प्रश्नो पर संसय बना हुआ है।
5-अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ था?
जम्मू और कश्मीर 1956
केरल 1959
बिहार 1958
मध्य प्रदेश 1957
6- निम्न लिखित मे से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?
मानसून
गर्म मरुस्थल
टुंड्रा प्रदेश
टैगा
7- सुमेल कीजिये।
राष्ट्र भाषा प्रचार समिति 1936 है जबकि प्रश्न में है ही नही