69000 Shikshak Bharti LIVE Court Update 18 February, 2020

 69000 Shikshak Bharti LIVE Court Update 12 February, 2020

LIVE कोर्ट अपडेट के लिए वेबसाइट को REFRESH करते रहे

3:15 PM जज साहब ने याचिका मंगवाई उपेंद्र मिश्रा सर कोर्ट से नदारद । अमित भदौरिया रख रहे हैं पक्ष ।

3:16 PM कोर्ट ने सख्ती के साथ मुंशी को भेजकर उपेंद्र मिश्रा सर को बुलवाया ।

3:17 PM मिश्राजी क्षमा प्रार्थना के साथ न्यायालय में हाजिर ।।

बहस शुरू 

3:18 PM कोर्ट का कहना है कि रिटेन सबमिशन जल्द दीजिये ।मिश्रा जी ने थोड़े और समय की मांग की ।बीएड को शामिल करने के कारण मार्क्स बढाना गलत ।

 3:22 PM जज साहब का कहना है 75% कटऑफ लगाती तो भी वह मिनिमम ही रहता । मिनिमम तय करना एग्जाम कंडक्टिंग ऑथोरिटी का कार्य है ।आप रूल्स बताएं ?


3:22 PM जज साहब कह रहे हैं हमने अभी माइंड मेकअप नहीं किया है आप परेशान न हों मिश्राजी पर सही बातें रखिये कोर्ट में ।


3:22 PM करुणेश पंवार सर प्रश्न कर रहे हैं मिश्रा जी से । मिश्राजी की बातों में अंतर्विरोध के कारण प्रश्न रखे गए । 20th संशोधन पेश किया गया


3:22 PM करुणेश पंवार सर प्रश्न कर रहे हैं मिश्रा जी से । मिश्राजी की बातों में अंतर्विरोध के कारण प्रश्न रखे गए । 20th संशोधन पेश किया गया

3:22 PM मिनिमम का मतलब 69001 अभ्यर्थी पासिंग मार्क्स से उपर।

3:22 PM मैक्सिमम का मतलब 69899 अभ्यर्थी ही पास। मिश्रा जी कैसे जान गये कि 60/65 मैक्सिमम है


3:24 PM जज साहब का कहना है 75% कटऑफ लगाती तो भी वह मिनिमम ही रहता । मिनिमम तय करना एग्जाम कंडक्टिंग ऑथोरिटी का कार्य है ।आप रूल्स बताएं ?

3:24 PM अपेंडिक्स 1 और अपेंडिक्स 2 के बिंदुओं में सरकार द्वारा की गई शाब्दिक त्रुटियों का हवाला देकर शिक्षामित्रों के समक्ष आ रही कठिनाइयों को बता रहे हैं न्यायालय को ।

3:25 PM Under rule 14 भाग 3 के अनुसार मेरिट कैसे बनेगी 10 10% लेकर उसको न्यायालय के समक्ष रख रहे हैं ।

3:27 PM कटऑफ में मैक्सिमम व मिनिमम तय करने का अधिकार परीक्षा कराने वाली संस्था का होता है- जज साहब

3:30 PM जोरदार बहस चलती हुई


3:30 PM 60/65 में क्या दिक्कत है अच्छे condidate से भरा जाना चाइये या नहीं मिश्रा जी:- पंकज सर

3:30 PM संशोधन पर क्रास question  करते जज साहब: मिश्रा जी

3:31 PM बार बार 68500 भर्ती को घसीटने के बजाय केवल 6 जनवरी की परीक्षा और 7 के कटऑफ पत्र पर बहस करने की नसीहत कोर्ट ने दी।

3:33 PM 23,24 वां संशोधन सिंगल बेंच जजमेंट के पूर्व और 25 वां सिंगल बेंच जजमेंट के बाद आया है ।पंकज सर ने क्रॉस क्वेश्चन किया मिश्रा से

3:34 PM जज साहब द्वारा कहा गया कि दोनों भर्ती में नियम अलग है:- मिश्रा जी

3:36 PM टी ईटी क्वालीफाई शिक्षामित्र

बोथ द रिजन गवर्नमेंट काउन्टर

इनक्लूजन द बीएड बिधाउड क्वालिफेकशन एंड मार्क्स

कम्लूयन आफ अमेडमेट

फिक्सेशन द मार्कस

द वर्ड यूज मिनमम

पर यू एन सर बोलेंगे।

3:37 PM हाईस्कूल+इन्टर+ग्रजुऐशन+बीटीसी+टी ईटी+एटीआर ई

3:38 PM सलेक्सन प्रोसिजर बता रहे है

3:39 PM ATRE 1st और 20th संशोधन ओर बहस कर रहे है मिश्रा जी

3:40 PM रूल 14 पर क्रॉस questiom – पंकज सर

3:41 PM 20वें संशोधन पर लगातार बहस जारी ।14 1(A) और 14 (2) के जरिये आपत्ति जता रहे हैं ।


3:43 PM 21 और 22 संशोधन ATER PART OFF रुल 14:- जज साहब

3:45 PM 21 और 22 संशोधन ATER PART OFF रुल 14, ये कट ऑफ तो सबके लिए है (पवार सर )

 3:46 PM एनसीटीई कि नोटीफिकेशन से बीएड शामिल हुआ है :पवार

3:47 PM 70 हजार शिक्षामित्रों ने लगभग दोनों टेट मिलाकर सफलता प्राप्त की है अब तक जिसके कारण वो दोनो भर्ती परीक्षा में बैठे हैं :- मिश्राजी

3:49 PM एक साथी 40 45 पर नौकरी पा गया तो दूसरा शिक्षामित्र 60 65 क्यों लाए ?? :- मिश्राजी

3:51 PM कोर्ट???— मिश्रा जी कटऑफ सबके लिए है या सिर्फ आपके शिक्षामित्रों के लिए

3:53 PM B. Ed aur BTC ko शामिल NCTE ने किया है: जज पावर सर


3:53 PM बीएड NCTE के संशोधन से शामिल हुआ है :-पंवार सर ।

3:54 PM उपेंद्र मिश्रा सर के अनुसार चन्द्रा सर ने न्यायालय को गुमराह किया है मैं गलत साबित करके दिखाऊंगा मुझे मौका दीजिये ।

3:58 PM बीएड एन॰सी॰टी॰ई॰ के नोटिफ़िकेशन से आया उसे क्यों बार बार टार्गेट कर रहे हो उससे कोई दिक्कत नहीं है आगे बताओ जज साहब ने कह पहली परीक्षा में जो नहीं बैठा उसके लिए रिस्पांसिबल कौन है (पवार सर )

3:58 PM आप चाहते हैं कि, शिक्षामित्रों को एकतरफा लाभ मिल जाये जिससे योग्य अभ्यर्थी स्वतः बाहर हो जाये??-पंकज सर

3:59 PM रूल no.14 पर cross question करते हुए ..बीएड को तो जून 2018 से लागू किया गया :-पंकज सर

4:00 PM मिश्रा जी ने कहा सही रीजन होना चाहिए कट ऑफ बढ़ाने का

तो पवार सर बोले दो रीजन दिए तो हैं सरकार ने संख्या और परीक्षा पैटर्न


4:01 PM जब आप परीक्षा में बैठे तो आपको पता था न कि सरकार को पावर है कट ऑफ लगाने का फिर क्या समस्या है

4:03 PM बी एड बी टी सी एन सी टी ई का मामला है, कोर्ट में सिर्फ कटऑफ  मुद्दे पे बहस कीजिये शामिल करना न करना एन सी टी ई का अधिकार  -कोर्ट

4:05 PM दोनों परीक्षाएं वैकल्पिक थी स्टेट ने अपने जवाब में झूठ तथ्य रखे हैं कि अति लघु उत्तरीय कठिन और वैकल्पिक आसान होता है :-मिश्राजी

आज काफी जोरदार बहस चलती हुई

आज की सुनवाई समाप्त

अगली सुनवाई की तारीख 18 फरवरी, 2020


Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply