Current Affairs 3 October 2019

1. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से किस धार्मिक स्थान तक जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की?

a. अजमेर शरीफ
b. वैष्णो देवी
c. हरिद्वार
d. पटना साहिब

Ans 1. b. वैष्णो देवी

2. महात्मा गाँधी की जयंती पर किस देश में डाक टिकट आरंभ की गई?

a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. स्विट्ज़रलैंड
d. इजराइल

Ans 2. a. फ्रांस

3. उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर शोधकर्ताओं ने एक विलुप्त पुरातन नदी की खोज की है?

a. आगरा
b. लखनऊ
c. वाराणसी
d. प्रयागराज

Ans 3. d. प्रयागराज

4. गाँधी जयंती के अवसर पर किस राज्य ने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है?

a. राजस्थान
b. हरियाणा
c. ओडिशा
d. तेलंगाना

Ans 4. a. राजस्थान

5. हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार, किस रेलवे स्टेशन को देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है?

a. आनंद विहार टर्मिनल
b. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
c. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
d. जयपुर रेलवे स्टेशन

Ans 5. d. जयपुर रेलवे स्टेशन

6. निम्नलिखित में से किसे भारत की ओर से IMF में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?

a. राजीव गोपालाचारी
b. सुरजीत भल्ला
c. एस. नरीमन
d. विवेक मोहन

Ans 6. b. सुरजीत भल्ला

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया?

a. 150 रुपये
b. 200 रुपये
c. 100 रुपये
d. 50 रुपये

Ans 7. a. 150 रुपये

8. पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के कितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?

a. 200 मीटर
b. 400 मीटर
c. 100 मीटर
d. 300 मीटर

Ans 8. c. 100 मीटर

9. केंद्र सरकार ने एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को किस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है?

a. पीएनबी
b. एसबीआई
c. देना बैंक
d. बैंक ऑफ़ बड़ौदा

Ans 9. a. पीएनबी

10. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किस राज्य के पुरातत्व विभाग को शिवगंगा ज़िले में जारी खुदाई में संगम काल की 2,600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं?

a. केरल
b. उत्तर प्रदेश
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक

Ans 10. c. तमिलनाडु

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply