UP Board 10th Result 2020
UP Board 12th Result 2020
डिप्टी CM दिनेश शर्मा घोषित करेंगे यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 का रिजल्ट
UP Board 10th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 27 जून 2020 को जारी करेगा। माध्यमिक शिक्षा की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अराधना शुक्ला ने बताया कि रिजल्ट जारी किए जाने के मौके पर उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री डॉ दिनेश शर्मा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
रिजल्ट जारी घोषित होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे मौके पर जब सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्ड अपनी परीक्षाएं पूरी नहीं करा पाएं हैं ऐसे में यूपी बोर्ड ने न सिर्फ परीक्षाएं पूरी कराई हैं बल्कि 56 लाख छात्रों की 3.5 करोड़ कॉपियां भी चेक करवाने का काम बखूबी पूरा किया है। इस विशालकाय बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग में एक लाख 20 हजार शिक्षकों को लगाया था जिन्होंने रिकॉर्ड समय में कॉपियां चेक की हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की सभी स्ट्रीम्स की परीक्षा में इस साल 56 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। इस बार हाईस्कूल में 3022607 और इंटर में 2584511 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर दोनों की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। जिनमें 10वीं की परीक्षाएं 12 वर्किंग डेज में 3 मार्च को और 12वीं की परीक्षाएं 15 वर्किंग डेज में 06 मार्च को पूरी हो गई थीं।