Super Tet Current Affairs 9 October 2019

(1) निम्न में से कौन सी संस्था 21 अक्टूबर को फिर से महिला स्पेसवॉक का संचालन करने जा रहा है ?

A – NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन)
B – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
C – जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)
D – ISA (इज़राइल अंतरिक्ष एजेंसी)

Ans- NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन)

(2) वर्ष 2019 के लिए चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किसे दिया जाएगा ?

A – विलियम जी. केलिन (अमेरिका)
B – ग्रेल एल सेमेन्जा (अमेरिका)
C – सर पीटर जे. रैटक्लिफ (ब्रिटेन)
D – उपरोक्त सभी को

Ans- उपरोक्त सभी को

(3) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध के हताहतों के परिजनों को 4 गुना लंबी आर्थिक सहायता प्रदान की।बताइए किस निधि के तहत सहायता दी जाएगी ?

A – आर्मी सेंट्रल वेलफेयर फंड
B – राष्ट्रीय रक्षा कोष
C – आर्मी बैटल कैजुअल्टीज वेलफेयर फंड
D – आर्मी वित्तीय फंड

Ans- आर्मी बैटल कैजुअल्टीज वेलफेयर फंड

(4) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किस राज्य में सबसे ज्यादा कैंसर रोगियों ने इलाज करवाया है?

A – तमिलनाडु
B – दिल्ली
C – बिहार
D – ओडिशा

Ans- तमिलनाडु

(5) भारत ने किस पड़ोसी देश में तटीय निगरानी – प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया है?

A – नेपाल
B – चीन
C – पाकिस्तान
D – बंगलादेश

Ans- बंगलादेश

(6) भारत ने किस देश में एक रिफाइनरी परियोजना – को वित्तपोषित किया है जिसका उद्घाटन 8 अक्टूबर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया जाएगा?

A – मंगोलिया
B – अमेरिका
C – जापान
D – फलिस्तीन

Ans- मंगोलिया

(7 ) यूनेस्को ने स्वदेशी लोगों के लिए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

A – Yuna Kim
B – Yalitza Aparicio
C – Millie Bobby Brown
D – Cameron Diaz

Ans- Yalitza Aparicio

(8) त्योहारों के दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किस संगठन ने हरे पटाखे विकसित किए हैं ?

A – NASA
B – ITI
C – FACEBOOK
D – CSIR

Ans- CSIR

(9) विश्व पर्यावास दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

A – 5 अक्टूबर
B – 6 अक्टूबर
C – 7 अक्टूबर
D – 8 अक्टूबर

Ans- 7 अक्टूबर

(10) विश्व कांग्रेस का 39वां संस्करण का उद्घाटन किस जगह किया गया ?

A – मध्यप्रदेश
B – मुंबई
C – भुवनेश्वर
D – शिमला

Ans- भुवनेश्वर

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply