#_प्रत्यावेदन_विशेष_
_एससीईआरटी निशातगंज_लखनऊ ऐसे प्रशिक्षु जिनका #बीटीसी/डीएलएड में 2017,18,19 बैच या अन्य किसी भी बैच से हो और उनका किसी भी एक सेमेस्टर के एक विषय में 3 बार बैक लगा हो तो वह एससीईआरटी पर प्रत्यावेदन फॉर्म जमा कर सकते है!!
👉👉 आवश्यक दस्तावेज
👉 एक प्रार्थना पत्र एससीईआरटी डायरेक्टर के नाम ( प्रार्थना पत्र की एक फोटो कॉपी भी जिसमे आपको रिसीविंग मिलेगी)
👉 सभी सेमेस्टर के रिजल्ट की फोटो कॉपी
👉 आधार कार्ड की फोटो कॉपी
ये सभी डॉक्यूमेंट एक करके एससीईआरटी निशातगंज लखनऊ में जमा करे !!!!
ध्यान रहे रिसीविंग जरूर ले ।।
DELED बैक पेपर प्रत्यावेदन फार्म फॉर्मेट (DELED Back Paper Representation Form Format)
डीएलएड 2017,18,19 बैच में जिन प्रशिक्षुओं के एक विषय में 3 बार बैक लग चुका है उनको अतिरिक्त अवसर के सम्बंध में जमा होने वाले “प्रत्यावेदन” के संबंध में आज सर्वेंद्र विक्रम सर जी से बात हुई,उन्होंने बताया है कि जिन भी प्रशिक्षुओं को प्रत्यावेदन जमा करना हो,वह सभी SCERT कार्यालय निशातगंज लखनऊ में जमा कर सकते हैं.
