Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020

RESULT डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Click here to download the RESULT

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Click here to download the Admit Card

Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020 : इस Direct Link से चेक करें राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट

Rajasthan BSTC Result 2020 Direct Link : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट ( Pre Deled Result 2020 ) जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम result.predeled.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं विभाग की वेबसाइट predeled.in व predeled.com पर रिजल्ट का लिंक अभी नहीं दिखने लगा है। साथ ही इस वेबसाइट को खोलने में भी तकनीकी समस्या आ रही है। ऐसे में परीक्षार्थी result.predeled.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां आप एप्लीकेशन आईडी, मोबाइल नंबर व रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ये हैं टॉपर
नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की। बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा जनरल में आजाद पटेल ने 597 में से 509 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान गोपेश कुमार शर्मा (509) और तीसरा विजय कुमार लाटा ने हासिल किया है। वहीं बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा संस्कृत कोर्स में चंद्रशेखर ने पहला, बोनी राम ने दूसरा और कनिका कुमारी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यानी जनरल में 88.06 प्रतिशत और संस्कृत में 78.56 फीसदी वाले उम्मीदवार टॉपर रहे हैं। गोविंद डोटासरा ने कहा कि इसमें लास्ट कटऑफ नहीं होती।

शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा के दौरान कहा ‘कोरोना के दौरान ये परीक्षा संपन्न करवाना बड़ी बात है। पहले लगभग 2000 परीक्षा केंद्र होते थे। लेकिन इस बार 3656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ताकि किसी को बाहर नहीं जाना पड़े। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा करवाई जा सके। 25 की जगह 15 बच्चे एक रूम में बैठाए। बांसवाड़ा में अतिवृष्टि की वजह से एग्जाम से थोड़ी देर पहले परीक्षा केंद्र चेंज किया गया था। 669613 में से 612151 परीक्षा में बैठे। 57462 छात्र अनुपस्थित थे। सफल बच्चे दो साल का डीएलएड का कोर्स करेंगे। मेरिट में आने वाले बच्चों को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई।”

जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। कॉलेज की लिस्ट प्राथमिकता के आधार पर चुननी होगी। कॉलेज फिल करने के बाद आवंटन सूची जारी होगी। इस सूची में उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया गया था। इसमें 6 लाख 69 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है।

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply