Current Affairs 24 September 2019

1.  इस बार फीफा ‘फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ कौन बने हैं?

a. रोनाल्डो,
b. लियोनल मेसी,
c. वर्जिल वॉन दिक,
d. लुका मोड्रिच

Ans 1. b. लियोनल मेसी

2. गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल जनगणना कब करवाने की घोषणा की है?

a. साल 2025,
b. साल 2024,
c. साल 2021,
d. साल 2023

Ans 2. c. साल 2021

3. सर्विस के 7 सालों के अंदर मरने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पारिवारिक पेंशन को बढ़ाकर कितना किया गया है?

a. 40 फीसदी,
b. 50 फीसदी,
c. 30 फीसदी,
d. 60 फीसदी

Ans 3. b. 50 फीसदी

4. नवजातों को विरासत में मिलने वाली जेनेटिक बीमारियों से निपटने के लिए सरकार ने किस स्कीम को लॉन्च किया है?

a. उम्मीद,
b. सहारा,
c. मदद,
d. सहायता

Ans 4. a. उम्मीद

5. डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए जो टिकट होगा, उसका रंग क्या होगा?

a. नीला,
b. हरा,
c. गुलाबी,
d. पीला

Ans 5. c. गुलाबी

• वह पुरुष खिलाड़ी जिसको FIFA Best Player 2019 का ख़िताब मिला है – लियोनेल मेसी

• संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने वाली 16 वर्षीय एक्टिविस्ट का नाम जिसने यूएन महासचिव के सामने अपने सवाल और चिंताएं रखीं – ग्रेटा थनबर्ग

• नवजात बच्चों को अनुवांशिक रोगों से बचाने के लिए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने जिस पहल का शुभारंभ किया – UMMID

• भारत और अमेरिका के बीच होने वाले पहले Tri-service सैन्य अभ्यास का नाम है – Tiger Triumph

• लद्दाख का लोक-नृत्य जिसे हाल ही में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य के रूप में शामिल किया गया है – शोंडोल

• वह महिला फुटबॉल खिलाड़ी जिसको FIFA Best Player 2019 का ख़िताब दिया गया है – मेगन रैपिनो

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान जिस भारतीय खिलाड़ी पर आईसीसी द्वारा अनुचित व्यवहार का दोष लगाते हुए एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है – विराट कोहली

• वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की कुल मृत्यु दर में से दो-तिहाई बच्चे कुपोषण के कारण मारे जाते हैं – लांसेट

• वह जर्नल जिसमें प्रकाशित शोध के अनुसार पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है – Physical Review Letter

• यूनिसेफ ने बच्चों के भविष्य के प्रति इतने क्षेत्रों की चुनौतियों की पहचान करके उन क्षेत्रों में सुधार की मांग की है – आठ

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply