69000 शिक्षक भर्ती LIVE कोर्ट अपडेट 04 December, 2019
पल-पल की अपडेट पाने के लिए वेबसाइट को रिफ्रेश करते रहे
3:25 PM सुनवाई शुरू
3:26 PM मिश्रा जी की बहस स्टार्ट
3:26 PM शुरुआत करते ही इरशाद सर ने कहा आप अपना सबमिशन 25 वें संशोधन पर खत्म करें
3:29 PM मिश्रा जी बिना रुके बोलते हुए, 6 महीने ब्रिज कोर्स करना ज़रूरी
दोस्तों कोर्ट में जोरदार बहस चलती हुई
3:32 PM अभिनव सर कोर्ट रूम में आ गए
सुनवाई जारी है
कालिया सर कोर्ट रूम में आए
जजमेंट पर चर्चा कर रहे हैं उपेंद्र मिश्रा
अभिनव सर कोई आर्डर लेकर आये हैं
3:43 PM For your submission मि0मिश्र बी एड कन्डीडेट इज नाट इलेजबल फार टीचर विधाउट 8टू बी (इरशाद)
3:44 PM इरशाद साहब मि मिश्रा आपका सबमिशन है कि बीएड एजलिबल नही 8टू तथा 8 बी हेतु
3:45 PM माथुर सर की बहस का जबाब देते हुए मंजू श्री
3:45 PM PAGE 58 पैरा 1 पर चर्चा
3:46 PM रेखा चतुर्वेदी पर बहस कर रहे है उपेन्द्र साहब
3:48 PM आप काम पहले करते हो और उसका नियम बाद में बनाते हो।
विज्ञापन में बीएड से आवेदन पहले मांग लिया और बाद में शामिल करने के लिए नियम बनाया ठीक उसी प्रकार परीक्षा पहले करवाया और पासिंग मार्क बाद में बताया। कर क्या रही है सरकार
3:48 PM मिश्रा तगड़ी बहस करते हुए और आवाज़ भी बुलन्द
1972 द्वारा पॉवर ऑफ रूल मेकिंग पैरेंट एक्ट के मुताबिक होना चाहिए।
रेट्रोस्पेक्टिव एमेंडमेंट स्टार्ट
आज मिश्रा सर फुल फॉर्म में लग रहे हैं
3:52 PM जस्टिस इरशाद जी -मिस्टर मिश्रा आप सिम्पली ये कहना चाहते हैं…बीएड परमिसबल नही है
3:54 PM जज साहब मिश्रा सर की बातों को ध्यान से सुनते हुए
सुनवाई जारी है
3:57 PM बीएड बीटीसी क्वालिफिकेशन की बात समझाते हुए
पल-पल की अपडेट पाने के लिए वेबसाइट को रिफ्रेश करते रहे
4:06 PM जज साहब ने बीएड केस वाली याचिका को उठाया। प्राथना वाला पेज पढ़कर फिर याचिका रख दी।
भूतलक्षी संशोधन सरकार ने न्यायपालिका के जजमेंट को कमजोर करने के लिये किया।
28 जून 2018 पर सबमिशन स्टार्ट
ट्रेनी टीचर पर फ़िर से शुरू
4:07 PM एनसीटीई के नोटिफिकेशन को बताते हुए
4:09 PM अपेंडिक्स 153, जून 2018 समझाते हुए
जोरदार बहस चलती हुई
4:16 PM वेटेज की वैधता पर बहस करते हुए
4:18 PM 14वन सी फस्ट यू ट्रेनी टीच आफ्टर 6मंथ ओवर वि्रज देन यू बीकम असिस्टेंट टीचर
14वन ए की मूरिट लिस्ट और 14वन सी इज डिफर
28 जून कह रहा कि नियुक्ति के बाद 6 माह की ट्रेनिग और सरकार का रूल कह रहा कि पहले ट्रेनिग फिर नियुक्ति दो अलग अलग क्राइटेरिया कैसे माई लार्ड
मिली एक और तारीख
अगली सुनवाई 5 दिसंबर 2019 को
typing………….
abhinav sir kon h