69000 शिक्षक भर्ती LIVE कोर्ट अपडेट 26 नवंबर, 2019

आज दोपहर 3:25 बजे तक की अपडेट

लाइव कोर्ट अपडेट पाने के लिए इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें

सुनवाई शुरू

3:25 PM – सुनवाई शुरू,उपेन्द्र नाथ मिश्रा ने शुरुवात किया ।।

3:27 PM- फिर वही राग 1999 में 10000 शिक्षामित्र थे अब के समय में 172000 हैं

3:27 PM- दोनों भर्ती एक दिखाने का प्रयास,

3:27 PM- जब समायोजन निरस्त हुआ तब सिर्फ TET का प्रावधान था

3:30 PM- जो कंपाइलेस्न उपेंद्र सर द्वारा दिया गया उसका पेज नं ही गलत था

3:30 PM- अभी तक TET पर ही नियुक्ति होती थी अब ए॰टी॰आर॰ई॰ कहाँ से आ गया।

3:30 PM- इनका कहना है कि एक तरह से सिर्फ और सिर्फ टेट ही परीक्षा है

3:32 PM- पुनः एक बार कोर्ट कहते हुए ये क्या बात है ?

3:32 PM- जज साहब ने कहा:-सबको लिया गया आपको क्या अब दिक्कत हुई इग्ज़ाम तो शोर्टलिस्ट करने के लिया लिया गया

3:33 PM- परीक्षा कराई गई है कि कैंडीडेट को शार्टलिस्ट कैसे किया जाए –कोर्ट

3:36 PM- उपेंद्र मिश्र ने बी. एड को सेकंड वरीयता की मांग की ।

3:38 PM- ये पद सिर्फ और सिर्फ शिक्षामित्रों के हैं क्योंकि उनका समायोजन निरस्त हुआ

3:39 PM- हमारे पास आखिरी मौका ।पंकज सर ने कहा रिपीट ना करे ये सब ।

3:41 PM- 68500 में 40/45 था तो  69000 में हमारा माइंड सेट 40/45 के लिए था

3:47 PM- 69000 परीक्षा में अभ्यर्थियों को शोर्ट लिस्ट करने के लिए एक पासिंग मार्क जरूरी – कोर्ट

3:51 PM- इरशाद सर ने कहा 40/45 तो सिर्फ उसी के लिए था फिर कैसे

3:51 PM- इरशाद सर्–क्या यह 60-65 शिक्षामित्रों के लिए ही था

3:53 PM- आप चाहते हैं कि शिक्षामित्र वेटेज के सहारे पास हो जाएं – इरशाद सर

आप चाहते हैं कि शिक्षामित्र वेटेज के सहारे पास हो जाएं – इरशाद सर

69,000- अब तक कि सारी बहस…इस बात पर केंद्रीत है कि 🚫”सर इनका आखिरी मौका है।”

NEXT DATE- 27 November


 

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply