69000 शिक्षक भर्ती LIVE कोर्ट अपडेट 06 February, 2020

69000 शिक्षक भर्ती LIVE कोर्ट अपडेट 06 February, 2020

2:22 PM अभी केस की सुनवाई शुरू नहीं हुई

2:29 PM कोर्ट बैठ चुकी है । सुनवाई बस शुरू ही होने वाली है

दोस्तों आज जोरदार सुनवाई के पूरे आसार हैं

2:39 PM 69000 शिक्षक भर्ती केस की सुनवाई हुई

2:40 PM केस की सुनवाई चंद्रा सर ने शुरू की

2:41 PM चंद्रा सर डाइस पर

2:43 PM कोर्ट रूम में अनिल तिवारी सर भी मौजूद

2:43 PM 68500 और 69000 को अलग अलग बताते हुए चंद्रा सर

2:44 PM बीएड प्रकरण पर NCTE के दस्तावेजों के माध्यम से रख रहे हैं अपनी बात । याचिका के पेज 166 का दिया हवाला ।

2:45 PM बीएड टीम की तरफ से आज माथुर सर नही रहेंगे।इसलिए चंद्रा सर की बहस खत्म होने के बाद, यदि समय बचता है तो हमारी तरफ से तिवारी_जी बहस करेंगे।

2:47 PM 28जून 2018 भारत का राजपत्र पर चर्चा बीएड के बचाव में।

2:48 PM हर्ष कुमार का जजमेंट डिस्कस, इलाहाबाद आर्डर हर्ष कुमार पर चन्द्रा बहस कर रहे है।

2:49 PM बीएड को 28 जून 2018 के गजट द्वारा इंक्लूड किया गया है…चंद्रा

2:51 PM सिंगल जज ने जो एरर फाइंड आउट किया वो गलत है…चंद्रा सर

2:52 PM पेज 32 NCTE एक्ट 1993 न्यूनतम अहर्ता शिक्षक बनने के लिए केंद्र सरकार के नियमों की कर रहे हैं बात ।फिलहाल कटऑफ पर बात नहीं ।
2:55 PM 23 अगस्त 2010 के ncte के नोटिफिकेशन को दिखा रहे हैं जिसमे मिनिमम योग्यता की बात की गई है
 
2:57 PM 23 अगस्त 2010 के एनसीटीई गजट पर डिसकस स्टार्ट
 
2:58 PM चन्द्रा सर की बीएड बचाव बहस से जज साहब तीसरे बिंदु से असहमत।। कही ज्यादा बहस से और बीएड खतरे में न आ जाये।
 
2:59 PM कटऑफ से परे हटकर, चन्द्रा जी की बीएड मुद्दे पर बहस जारी…..जबकि मैटर डी टैग 
 
जोरदार बहस चलती हुई
 
3:03 PM हर्ष कुमार के सीजे कोर्ट से आए  आदेश का सार है कि एनसीटीई जिस दिन से किसी भी डिग्री को मान्य कर देगी वो आवश्यक रूप से राज्य पर बाध्यकारी हो जाएगी 
हमारा 28 जून 2018
 
3:06 PM शिक्षामित्रों के समायोजन पर जारी है बहस कि राज्यसरकार की दया पर बने हुए हैं पदों पर ।
 
3:06 PM परीक्षा के विज्ञापन को दिखा रहे हैं पेज412 पर
 
3:08 PM बीएड को बचाने का भरसक प्रयाय चन्द्रा द्वारा लेकिन कोर्ट पूरी तरीके से मौन ।
 
3:10 PM 157/19 के टॉप सीनियर अधिवक्ता कालिया सर भी स्वयं न्यायालय में मौजूद ।🙏अनिल तिवारी सर केस में सर्वाधिक उपस्थिति के साथ टॉप पर
 
3:11 PM कट ऑफ की बजाए केवल बीएड मुद्दे पर बहस करके केस को गलत दिशा में जा रहा है।ऐसे ही रहा तो अब 2020 भी जाएगा.
 
3:12 PM बीएड ट्रेनी टीचर पर कोर्ट को समझा रहे है चन्द्रा
 
3:15 PM जब आपलोगों को मालूम था कि 1 dec 2018 के
नोटिफिकेशन में बीएड को शामिल किया तब क्यों नही इन्होंने बीएड को चैलेंज किया- चंद्रा सर
 
3:16 PM सभी समस्या एग्जाम के बाद क्यू :  चंद्रा सर
 
3:21 PM एनसीटीई के नियम पूरे देश मे उसी समय मान्य हो जाते हैं, जब रूल फ्रेम होता है…चंद्रा साहब
 
3:22 PM जेपीएस आर्डर झारखण्ड कोर्ट को देते हुये चन्द्रा और उसी पर बहस कर रहे है।
 
3:25 PM MCD केस,JPSC केस समेत सभी केस एक्सीलेंस को देते हैं तरजीह 69000केस में भी याचिका का आधार यही:- चन्द्रा जी
 
3:26 PM झारखंड सर्विस का ऑर्डर डिस्कस कर रहे है,जो पोईंट कालिया सर से छूट गया था
 
3:30 PM अपील में दाखिल ऑब्जेक्शन में बीटीसी फर्स्ट प्रिफरेंस की बात उपेंद्र नाथ मिश्रा ने कही जो कि 28 जून 2018 के हिसाब से संभव ही नही है।
 
3:33 PM जब आपलोगों को मालूम था कि 1 dec 2018 के नोटिफिकेशन में बीएड को शामिल किया तब क्यों नही इन्होंने बीएड को चैलेंज किया जब फेल हो गए तब क्यों चैलेंज कर रहे हैं—according to chndra sir
 
 
3:34 PM आनंद कुमार यादव सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर स्टार्ट
 
3:35 PM चन्द्रा मिनिमम व मैक्सीमम डिफाइन कर रहे है जिस पर पंकज सर हंस रहे थे।
 
जोरदार बहस चलती हुई
 
3:46 PM रूल 14 स्टार्ट 1981
 
3:46 PM जब आनंद बनाम स्टेट के आर्डर में लिखा गया है कि
यह शिक्षामित्रों से खाली हुई सीट्स को through
ओपन कम्पटीशन भरा जाए तो यह भर्तियां केवल शिक्षामित्रों की कैसे हो गईं 
by chndra sir
 
3:47 PM कुलभूषण मिश्रा केस का पुनः जिक्र ।सिंगल बेंच में
केस को साइलेंट छोड़ दिया गया था । चन्द्रा सर
 
सिंगल जज ने बीएड कैंडिडेट इज अनवारेंटेड कहा…जो कि गलत है…बीएड कैंडिडेट कहीं से कूद कर नही आये हैं…प्रोसेस फॉलो हुआ है…एमेंडमेंट डिस्कस हुआ है…etc
 
68500 भर्ती का बाद वाला विज्ञापन कोर्ट को
दिखाया गया, जो अभी 69000 में आना शेष है।
 
69000 में इसके बाद आने वाले विज्ञापन का 
 
3:48 PM 68500 में जो विज्ञापन आया था कोर्ट को दिया गया कि अभी ये विज्ञापन आना बाकी है जिसमें दिखाया गया था कि क्वालिटी प्वाइंट यहां जुड़ेंगे और कैसे जुड़ेंगे, अभी भर्ती प्रारंभ नहीं हुई
 
3:52 PM दोनो जज आपस मे बात करते हुये।
 
3:52 PM बार बार बीएड मुद्दे पर बहस करने की वजह से दिक्कत में न आ जाये ।।।।
 
3:52 PM दोनों परीक्षाओं में शिक्षामित्रों के लिए समान अवसर की बात की गई है लेकिन NCTE के नियमों के अनुसार ही ।
 
3:52 PM ATRE परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी NCTE के नियमों के अधीन ही दिए हैं परीक्षा ।
 
3:57 PM बहस जारी है

3:58 PM MCD,झारखंड, और भोला प्रसाद सर का ऑर्डर सबमिट किया गया । चन्द्रा सर की बहस शायद समाप्त ।

4:00 PM मैंने पिछली बार भी to the पॉइंट बहस की थी इस बार भी वही करूँगा :- अनिल तिवारी सर

4:01 PM कोर्ट का और अभ्यर्थियों का समय महत्वपूर्ण एक सेकंड भी बेकार गंवाना उनकी आशाओं का अपमान है । :- तिवारी सर ।

4:03 PM तिवारी सर् डेस्क पर गए और 4:30 PM तक सुनवाई की अपील की और कोर्ट सहमत तिवारी सर अपने सब्मिशन के पॉइंट रखते हुये।

4:05 PM रिक्रूटमेंट शब्द केवल एक परीक्षा के सम्बंध में है न कि वह पूरे प्रोसेस की बात कर रहा है । इन्हीं शब्दो के मकड़जाल में बुना गया है सिंगल बेंच का ऑर्डर : तिवारीसर

 4:07 PM Maharashtra S.B.O.S. v. Paritosh Bajpai जजमेंट का हवाला: तिवारी सर

4:14 PM State of Rajasthan v Sanyam Lodha जजमेंट:- अनिलसर

4:15 PM देश के तमाम शिक्षाविदों ने मिलकर बनाया है, RTE एक्ट उसको दरकिनार करके एक पक्ष को एकतरफा लाभ देते हुए मानक अंको में बदलाव पूर्णतः गलत :-तिवारी

4:16 PM सरकार उत्तम में सर्वोत्तम का चयन करना चाहती है इसलिए उसने मानक स्तर उत्कृष्ट लगाया हुआ है उसमें बदलाव बेसिक नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड होगा ।। :- तिवारी सर

4:17 PM आज की बहस समाप्त

4:17 PM कल की डेट 07/02/20, 2:15pm
 
typing……………………
 
वेबसाइट को Refresh करते रहें जिससे बिल्कुल आपको पल-पल की अपडेट मिल सके
  

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply