69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ केस की सुनवाई शुरू
लगातार तर्कों को रिपीट करने के लिए उपेंद्र मिश्रा पर पंकज सर की सख्त टिप्पणी और उनके तर्क को भी खारिज किया कि अभी हमने पक्ष न रखा है तो कंटिन्यू न किया जाए ।
जस्टिस पंकज जायसवाल विपक्षी अधिवक्ता भदौरिया से काफी नाराज बार-बार रिपीट अरगुमेंट करने को मना किया लिखित सबमिशन सबमिट करें
अपनी तरफ से मात्र एक अधिवक्ता की बहस होगी बाकी सबका लिखित सबमिशन सबमिट होगा।
मात्र एक अधिवक्ता की बहस होगी बाकी सबका लिखित सबमिशन सबमिट होगा.
सुप्रीमकोर्ट के 6 माह के अंदर भर्तियों की गुत्थी सुलझाने सम्बन्धी निर्देश से भी कोर्ट को अवगत कराया गया । मामले की गम्भीरता से पंकज सर ने भी सहमति जताई । अगली तारीख से मामले की सुनवाई जारी रहने की संभावना ।
शिक्षक भर्ती की अगली सुनवाई 23 जनवरी को
23 जनवरी को सुनवाई होगी और नई बेंच में होगी, केस लगातार सुना जाएगा
केस के जल्दी निस्तारण के लिए पंकज सर का लिखित सबमिशन देने सम्बन्धी निर्देश । विपक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा रिपीट आर्गुमेंट के द्वारा केस को लम्बा खींचने के लिए भी कोर्ट नाराज ।
सरकारी CSC पैनल को भी पक्ष रखने के लिए बोला गया ।