69000 शिक्षक भर्ती लखनऊ डबल बेंच 16 अक्टूबर 2019 की पूरी कोर्ट अपडेट यहां देखें

सबसे बड़ी बहस 40-45 या 60-65

कोर्ट की सुनवाई लंच के बाद शुरू होती है,

सबसे पहले माथुर साहब केस को प्रारंभ करते हैं,

माथुर सर ने बहस प्रारम्भ की केस टेकअप का समय 14:27 मिनट।आनंद यादव केस की शब्दावली विवरण के साथ बहस है जारी

क्वालिटी एजुकेशन पर जोरदार बहस चलती हुई

68500 vs 69000 – Clearyfying difference between both types of examinations by showing GO before the judges

दोनों परीक्षाओं को अलग साबित करते हुए सर.

22 वें संशोधन पर चर्चा, अब माथुर सर सरकार द्वारा किए गए संशोधन पर चर्चा कर रहे हैं.

माथुर सर 68500 परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को जज साहब के समक्ष रखते हुए !

माथुर सर 69000 के दिसम्बर 2018 के GO एवम् परीक्षा पैटर्न को जज साहब के समक्ष प्रस्तुत करते हुए…

पिछली भर्ती और इस भर्ती के सभी बिंदुओं का अंतर कोर्ट के समक्ष रख रहे हैं माथुर सर ।मुख्य रूप से शार्ट आंसर व बहुविकल्पीय विवाद, समय सीमा का पॉइंट ,और GO में स्पष्ट की गई बात की उक्त कटऑफ सिर्फ इस भर्ती यानी 68500 के लिए ही थी ।

तिवारी सर ने माथुर सर की बात को तर्कपूर्ण करते हुए न्यायिक बिंदु न्यायालय के समक्ष रखे कि किस तरह गुमराह करते हुए सिंगल बेंच में तथ्य छिपाए गए ।

ATRE Exam 2019 की पूर्ण विवेचना कर रहे हैं माथुर सर । परीक्षा का GO व कटऑफ का GO है बिंदुओं का आधार ।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करना रोजगार की गारंटी नहीं देता मतलब कि यह परीक्षा स्क्रीनिंग है अभी

जब परीक्षा का patern,टाइम 3 hours, से 2:30 minutes अलग अलग तो कट ऑफ़ कैसे एक जैसी होगी माई लोर्ड ,माथुर

यह न्यूनतम आहर्ता अंक 5 को फिक्स हो गया था 6 को रविवार होने कि वजह से 7 को प्रकाशित हुआ

पासिंग मार्क्स एग्जाम बाद 7 जनवरी को लगाने का कारण 4.10 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और इसकी जानकारी 6 जनवरी को सरकार को हुई !

श्री माथुर साहब की जोरदार बहस केस को बार बार 68500-®-69,000 शिक्षक भर्ती में अंतर पैदा करने हेतु जारी।

श्री अनिल तिवारी जी-दोनों भर्ती में नियम स्पष्ट है किंतु सिंगल बेंच में उसे सही तरीके से रखा नही गया।

परीक्षा का पैटर्न पेपर का स्वरूप

परीक्षा समयावधि

अभ्यर्थी की संख्या

पेपर का स्तर

परिवर्तित अभ्यर्थियों की संख्या माननीय न्यायालय के आदेश पर शामिल हो रहे अभ्यर्थियों समेत 6 जनवरी को पता चली, सब कुछ भिन्न साबित करने में अभी तक माथुर सर सफल रहे है…. बहस जारी

योगेश यादव आर्डर पर बहस हो रही है माथुर जी द्वारा।

90,97 के लिये महत्वपूर्ण आर्डर है।

जब 7 तारिख को सभी के लिए समान रूप से मार्क फिक्स किए गए तो आर्टिकल 14 की अवहेलना कैसे

इरशाद सर (आपका मेन मोटो बेस्ट को सेलेक्ट करना है )

माथुर सर (यस)

योगेश यादव जजमेंट पर बहस अच्छा जजमेंट है यह

माथुर सर हर बिंदु को सिलसिलेवार जजसाहब को समझाते हुए और क्रॉस प्रश्नों के जवाब तर्कों कर साथ देते हुए।
सर्विस मैटर के टॉप मोस्ट सीनियर एडवोकेट है श्री जयदीप नारायण माथुर साहब….कट-ऑफ मुद्दे पर अब तक कोर्ट को हर बिंदु पर सहमत किया
बहस-®-जारी….. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कर रहे है बहस..
माथुर जी के बाद जल्द ही सीनियर अधिवक्ता श्री अनिल तिवारी रखेंगे पक्ष
लावण्या केस आधार पर जज को समझाते हुए: sc के अनुसार बेसिक रूल को चेंज नहीं किया जा सकता लेकिन जरूरी प्रॉसेस अप्लाई की जा सकती हैं।

Basic requirements can’t be changed but rest procedures can be changed at anytime before the appointment.qualifiying ATRE and implementation of cut off marks is basic require

माथुर सर की बहस हुई पूरी

तिवारी जी डाइस पर आ गए हैं। बहस स्टार्ट

7 जनवरी को जारी शासनादेश को आधार बनाकर बहस शुरू की

सिंगल बेंच के जजमेंट में सिर्फ न्यूनतम आहर्ता अंक कि अपील थी लेकिन आर्डर में बहुत सी चीजें

मिनिमम तो शून्य है अब बताइए शून्य को कैसे मिनिमम मान लिया जाए

मिनिमम को परिसभाषित करते हुऐ। तिवारी सर जोरदार बहस करते हुए।

मिनिमम तो 0 होता है फिर ये कैसा तर्क है कि 40 45 मिनिमम है और 60 65 मिनिमम नहीं है ।IAS PCSसे लेकर अन्य किसी परीक्षा में सीटें रिक्त रहने पर भी न्यायालय से भी कभी कटऑफ कम नहीं किया गया है याचिकाएं आज तक पेंडिंग हैं।

रूल नियम कानून सब कुछ इनके द्वारा माना गया सिर्फ न्यूनतम अर्हता अंक जो सरकार ने लागू किया उसमें समस्या है।

अगर कोई परीक्षा हुई है और रिजल्ट घोषित करना है तो कोई तो न्यूनतम अर्हता अंक होना चाहिए।

इस परीक्षा के बाद जिले की वेकेंसीज आएंगी तब भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

LKO के ऑर्डर (40-45%) के साथ, इलाहाबाद के आर्डर(0 कट ऑफ) को भी अपने तर्को से गलत साबित करते हुए तिवारी जी

आज की बहस खत्म।

फिर मिली डेट

अगली तारीख 22 अक्टूबर 2019

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply