16 February 2020 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 16 feb 2020

1. चीन ने जिस देश की एक एंटीवायरल प्रायोगिक दवा रेम्डेसिविर (Remdesivir) पर पेटेंट के लिये आवेदन किया है- अमेरिका

2. जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि कावेरी डेल्टा क्षेत्र को ‘संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया जाएगा- तमिलनाडु

3. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जिस देश के चितेत्सु वातानाबे को दुनिया का सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति घोषित किया है- जापान

4. वह राज्य जिससे ताल्लुक रखने वाले तीन आदिवासी समुदायों ‘परिवार’, ‘तलवार’ और ‘सिद्धी’ को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक-2019 को हाल ही में लोकसभा द्वारा पारित कर दिया गया है- कर्नाटक

5. विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण यहाँ किया जा रहा है जिसका डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फरवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में उद्घाटन किया जायेगा- गुजरात

6. विश्व रेडियो दिवस जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी

7. भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी

8. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 12 फरवरी 2020 को जिस देश के लिए एक प्रस्ताव पारित करके ‘दीर्घकालिक संघर्षविराम’ की अपील की है- लीबिया

9. ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों में प्रयोग होने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाले वायु प्रदूषण से जिस देश को सालाना 10.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है- भारत

10. नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ हाल ही में प्रस्ताव पास करते ही जो राज्य ऐसा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है- पुद्दुचेरी

11. हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन सरकारी बीमा कंपनियों में जितनी राशि निवेश करने हेतु मंज़ूरी दे दी है-2500 करोड़ रुपए

12. नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने जिस शहर में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु ‘बिम्सटेक सम्मेलन’ का आयोजन किया- नई दिल्ली

13. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने जिस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को 2019 का सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी चुना है- मनप्रीत सिंह

14. हरियाणा सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने हेतु हाल ही में जिस अभियान की शुरुआत की है- रीडिंग मिशन हरियाणा

15. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने हाल ही में जिसे एअर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है- राजीव बंसल

16. वह राज्य सरकार जिसने जल जीवन मिशन के लिये केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद के मानदंडों में बदलाव की मांग की है- राजस्थान

17. केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर यह रखा है- सुषमा स्वराज भवन

18. वह राज्य सरकार जिसने ‘क्लीन कृष्णा-गोदावरी कैनाल्स मिशन’ और ‘प्लास्टिक विरोधी अभियान’ के तहत कृष्णा नदी से निकाली गई नहरों की सफाई हेतु ‘मन कृष्णा अभियान’ लॉन्च किया है- आंध्र प्रदेश

19. राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 फरवरी

20. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस राज्य के लोनावला में भारतीय नौसेना की आईएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान किये- महाराष्ट्र

21. वह देश जिसने भारत को एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली बेचे जाने की मंजूरी दे दी है – अमेरिका

22. वह राज्य जिसके द्वारा घटते भूजल स्तर में सुधार के लिए भूजल संरक्षण विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान की गई है– उत्तर प्रदेश

23. सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार इस अवधि में सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी है – ओएनजीसी

24. केंद्र सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार नये एक रुपये के नोट पर जिसके हस्ताक्षर होंगे – वित्त सचिव

25. डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम रखा गया है – COVID-19

26. वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है – 11 फरवरी

27. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने अपने दल झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) का विलय भाजपा में करने की आधिकारिक घोषणा की – बाबूलाल मरांडी

28. वह अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिसने ‘‘स्टेप विद रिफ्यूजी’ अभियान आरंभ किया है – UNHCR

29. वह क्षेत्र जिसे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है – कावेरी डेल्टा क्षेत्र

30. किस राज्य जिसमें महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट ने ई-गवर्नेंस सेवाओं पर क्षमता निर्माण के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं – पंजाब

31. विश्व भर में जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया गया-10 फरवरी

32. जिसे हाल ही में FIH द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया- लालरेम्सियामी

33. RBI की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अपनी अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को जितने प्रतिशत पर ही बनाए रखने का निर्णय लिया है-5.15 प्रतिशत

34. पहली बार जिस पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म को ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला- पैरासाइट

35. हाल ही में जिस राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में यह घोषणा की गई कि तीन महीने में 75 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को मुफ्त बिजली दी जाएगी- पश्चिम बंगाल

36. सूर्य के ध्रुवों की सबसे पहली तस्वीरें लेने के लिए ‘सोलर ऑर्बिटर’ अंतरिक्षयान जिस देश से लॉन्च हो गया है- अमेरिका

37. हाल ही में जिस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की है- हरियाणा

38. वह दिग्गज क्यू खिलाड़ी जिसने विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को फाइनल में 6-2 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली- आदित्य मेहता

39. हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है- केरल

40. भारत और इंग्लैंड के बीच जिस नाम से 13 फरवरी 2020 से संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया जायेगा- अजेय वारियर

41. भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा 200 किमी तक मार करने वाली जिस मिसाइल को सेना और वायुसेना के लिए तैयार किया जा रहा है- प्रनाश

42. ‘पहला गिरमिटिया’ नामक उपन्यास के लेखक का यह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- गिरिराज किशोर

43. हाल ही में जो दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट अकोन्कागुआ पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गयी हैं- काम्या कार्तिकेयन

44.उस प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक का यह नाम है जिसकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है- एस एस वासन

45. ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2020 का आयोजन जिस शहर में किया गया- मुंबई

46. जिस देश की क्रिकेट टीम ने 2020 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीता है- बांग्लादेश

47. वह राज्य सरकार जिसने प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने हेतु 15 साल से पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है- बिहार

48. पाकिस्तान के जिस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं- नसीम शाह

49. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जिस भारतीय बैडमिंटन कोच को 2019 कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है- पुलेला गोपीचंद

50. जिसे हाल ही में ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है- वॉकीन फिनिक्स

Vinay Singh

DElEd Up BTC Math/English/Science PATHSHALA For TET/UPTET/CTET/SuperTET/Sahayak adhyapak ki taiyari Free Youtube Online Maths Classes daily.... Channel Owner ~~ "Vinay Singh" From U.P. : "New Delhi", "Raebareli, Uttar Pradesh"

Leave a Reply