16. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की
स्वामी विवेकानन्द
17. गांधी जी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ किया
1920
18. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
पं० बाल गंगाधर तिलक
19. होम रूल आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे
इस लीग के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थीं।
20. भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ हुआ-
1942 को बंबई के गोवालिया टैंक मैदान पर
21. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू की गई-
भारत में ‘प्रथम पंचवर्षीय योजना’ 1951 में शुरू की गयी। प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1951 से 1956 तक था।
22.भारत में चांदी मुख्यतः किस प्रदेश में पाई जाती है-
राजस्थान में जावर माइन्स, कर्नाटक में चित्रदुर्ग तथा बेलारी
23. सुलहकुल महोत्सव कहां मनाया जाता है
हिन्दू-मुस्लिम एकता का यह उत्सव आगरा में मनाया जाता है !
24. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन है
सारस, क्रेन
25. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है
16 सितंबर
26. आलू उत्पादन में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है
आलू उत्पादन में उत्तर प्रदेश प्रथम
27. सूचना का अधिकार भारत में किस वर्ष लागू किया गया
2005
28. उत्तर प्रदेश का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है
ललितपुर
29. भारत में पवन ऊर्जा के उत्पादन में कौन सा भारत का राज्य अग्रणी है
तमिलनाडु
30. लिंगानुपात से क्या तात्पर्य है ?
लिंगानुपात या लिंग का अनुपात से तात्पर्य किसी क्षेत्र विशेष में पुरुष एवं स्त्री की संख्या के अनुपात को कहते हैं। प्राय: किसी भौगोलिक क्षेत्र में प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों की संख्या को इसकी इकाई माना जाता है।