पेपर संभवत 28, 29, 30 अक्टूबर को या फिर 4, 5, 6 नवंबर को हो सकता है
डीएलएड 2017 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दिवाली बाद कराई जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 15 दिन में प्रशिक्षुओं से फार्म भराया जाएगा और 28 अक्तूबर से 7 नवंबर के बीच परीक्षा होगी। 12 अक्तूबर 2017 को प्रशिक्षण शुरू हुआ था। इस लिहाज से दो साल का कोर्स शनिवार को ही पूरा हुआ है।
तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 27 अगस्त को जारी किया गया था। तृतीय सेमेस्टर के लिए पंजीकृत 170125 प्रशिक्षुओं में से 169600 परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 154526 पास थे। यही प्रशिक्षु चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठेंगे। इनका परिणाम जनवरी में घोषित होने की उम्मीद है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 2017 बैच के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का फार्म जल्द भराया जाएगा।